11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केयू : दीक्षांत समारोह के गोल्ड मेडल में होगा असली सोना

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह को विवि प्रशासन हर संभव खास बनाने की तैयारी में जुटा है. इसे लेकर गठित नयी कमेटी की बैठक जल्द बुलायी जायेगी. इस बार गोल्ड मेडलिस्ट के लिये खास इंतजाम किया जायेगा. द्वितीय दीक्षांत समारोह की तरह इस बार भी गोल्ड मेडल में असली सोना रहेगा. सूत्रों […]

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह को विवि प्रशासन हर संभव खास बनाने की तैयारी में जुटा है. इसे लेकर गठित नयी कमेटी की बैठक जल्द बुलायी जायेगी. इस बार गोल्ड मेडलिस्ट के लिये खास इंतजाम किया जायेगा. द्वितीय दीक्षांत समारोह की तरह इस बार भी गोल्ड मेडल में असली सोना रहेगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार मेडल में दो ग्राम से अधिक सोना होगा. विद्यार्थी को सोना की गुणवत्ता का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा. जो कंपनी गोल्ड मेडल तैयार करेगी, वह सोना सही होने का सर्टिफिकेट भी देगी. टाटा कॉलेज के हॉकी मैदान में समारोह का आयोजन किया जायेगा. द्वितीय दीक्षांत समारोह की तरह इस बार भी जर्मनी हैंगर पंडाल का निर्माण होगा. विवि प्रशासन ने टॉपरों की सूची जारी कर दी है. विद्यार्थी विवि की वेबसाइट से सूची उपलब्ध कर सकते हैं.

पीएचडी शोधार्थियों को मिलेगी डिग्री
विवि से विभिन्न विषयों में पीएचडी करने वाले शोधार्थी को इस बार दीक्षांत समारोह में अवार्ड दिया जायेगा. विवि में पहला मौका होगा जब पीएचडीधारी को अवार्ड दिया जायेगा. लगभग बीस अधिक पीएचडी धारी को इस बार अवार्ड मिलना है.
रजिस्ट्रेशन आरंभ
विवि के दीक्षांत समारोह में प्रमाण पत्र लेने के लिए विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ हो गया है. विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन परीक्षा विभाग में पहुंचकर करवा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें