मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड में पदस्थापित दो प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (उत्तरी व दक्षिणी ) द्वारा गुरु गोष्ठी को लेकर अलग-अलग आदेश दिये जाने से शिक्षकों के बीच असमंजस की स्थिति है.
क्या है मामला :
मनोहरपुर प्रखंड के स्कूल उत्तरी और दक्षिणी भाग में बांटे गये है. दक्षिणी के बीइइओ मोहम्मद कैसर आलम हैं, जबकि उत्तरी भाग के बीइइओ दुधेश्वर पासवान हैं. एक सितंबर 17 को दक्षिणी भाग के बीइइओ श्री आलम ने 4 सितंबर को रेड़ा व रेंगालबेड़ा संकुल के शिक्षकों की गोष्ठी जराईकेला बेसिक स्कूल में, 6 सितंबर को बिनुवा, छोटानागरा व थोलकोबाद संकुल का उउवि छोटानागरा में, 7 सितंबर को आदर्श, नंदपुर व बड़पोस संकुल का ईश्वर पाठक प्लस टू स्कूल में,
9 सितंबर को अभयपुर व रायकेरा संकुल का उउवि रायकेरा में गोष्ठी आयोजित करने का पत्र जारी किया है. लेकिन महज कुछ ही घंटे में उत्तरी भाग के बीइइओ श्री पासवान ने पत्र जारी कर दक्षिणी बीइइओ द्वारा घोषित गुरु गोष्ठी की तिथियों को बिना कारण बताये ही रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने सभी कोटि के विद्यालय की गुरु गोष्ठी 9 सितंबर को एसएसआइपी हाई स्कूल में करने का आदेश जारी कर दिया है. जिससे विद्यालय के शिक्षकों में असमंजस की स्थिति है.
