पुलिस ने मॉकड्रिल कर उपद्रव से निपटने का किया रिहर्सल

चक्रधरपुर : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकल देव राम के नेतृत्व में चक्रधरपुर पवन चौक में झगड़ा झंझट से निपटने के लिये मॉक ड्रिल कर रिहर्सल किया. चौक में करीब आधा घंटा तक मॉक ड्रिल किया गया. इसे देखने के लिए सैंकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी. उपद्रवियों पर फायर ब्रिगेड से पानी की बौछार कर हौसला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 5:21 AM

चक्रधरपुर : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकल देव राम के नेतृत्व में चक्रधरपुर पवन चौक में झगड़ा झंझट से निपटने के लिये मॉक ड्रिल कर रिहर्सल किया. चौक में करीब आधा घंटा तक मॉक ड्रिल किया गया. इसे देखने के लिए सैंकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी. उपद्रवियों पर फायर ब्रिगेड से पानी की बौछार कर हौसला पस्त करने का प्रशिक्षण दिया गया. पुलिसकर्मियों को प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिये सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी गयी. मॉक ड्रिल में दर्जनों पुलिसकर्मियों को लगाया गया.

थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने झगड़ा झंझट व दंगा फसाद में किस तरह प्रदर्शनकारियों को रोकना है, इसके बारे में बताया. एसडीपीओ श्री राम ने कहा कि बकरीद, दशहरा, मोहर्रम आदि त्योहार आने वाला है. त्योहार के दौरान किसी प्रकार की दंगा होने पर कैसे काबू करना है, इसका रिहर्सल किया गया. मॉक ड्रिल में ड्रोन कैमरा का भी सहारा लिया गया.

Next Article

Exit mobile version