चाईबासा : चाईबासा व आसपास क्षेत्रों में शनिवार को करमा पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा. करमा पर्व उरांव समुदाय का सबसे बड़ा पर्व है. नृत्य आखड़ा को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. आखड़ा के आसपास विद्द्युत सज्जा की गयी है. चाईबासा शहर में उरांव समुदाय के सात आखड़ा है. उक्त सभी आखड़ा को सजाया गया है.
उरांव समुदाय के लोग एक माह पूर्व से ही करमा की तैयारी में जुट गये हैं. शुक्रवार को नया खानी की और करमा पर्व का जागरण किया. शहर के उरांव समुदाय के सातों आखड़ा जिसमें मेरी टोला, बानटोला, बरकंदाजटोली, पुलहातु, नदीपार मोचीसाई, तेलंगाखुरी, कुम्हारटोली में काफी चहल-पहल है.