नक्सली के दो सहयोगियों को पुलिस ने पकड़ा

चाईबासा : टेबो थानांतर्गत हलमत गांव में दो ग्रामीणों की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने नक्सलियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. दोनों से चक्रधरपुर थाने में पूछताछ की जा रही है. जांच में बाधा उत्पन्न होने की आशंका में पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली सहयोगियों की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. पुलिस की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 5:25 AM

चाईबासा : टेबो थानांतर्गत हलमत गांव में दो ग्रामीणों की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने नक्सलियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.

दोनों से चक्रधरपुर थाने में पूछताछ की जा रही है. जांच में बाधा उत्पन्न होने की आशंका में पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली सहयोगियों की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है.
पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार की सुबह गांव में दबिश दी. इस दौरान दोनों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उन्होंने जीवन कांडुलना के दस्ते में चलने वाले नक्सली व कैडर की जानकारी दी है. सूचना है कि नक्सलियों के अन्य मददगारों के बारे में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. इसके आधार पर पुलिस नक्सली मददगारों की सूची तैयार कर रही है. उधर, गुरुवार को चाईबासा स्थित अपने कार्यालय में जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक में एसपी अनीश गुप्ता ने नक्सली सहयोगी व मददगार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया था.

Next Article

Exit mobile version