आठवीं की छात्रा थी दिव्या माता-पिता गये थे बाजार पिता हैं एलआइसी के डीओ
चाईबासा : मुफ्फसिल थानांतर्गत न्यू कॉलोनी टुंगरी में गुरुवार रात एक आठवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय उसके माता-पिता बाजार गये थे. आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है. एलआइसी चाईबासा शाखा में डेवलपमेंट पदाधिकारी (डीओ) शेखर कुमार की दूसरी बेटी दिव्या कुमारी तांती (13) ने रात साढ़े […]
चाईबासा : मुफ्फसिल थानांतर्गत न्यू कॉलोनी टुंगरी में गुरुवार रात एक आठवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय उसके माता-पिता बाजार गये थे. आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है. एलआइसी चाईबासा शाखा में डेवलपमेंट पदाधिकारी (डीओ) शेखर कुमार की दूसरी बेटी दिव्या कुमारी तांती (13) ने रात साढ़े आठ से सवा नौ बजे के बीच फांसी लगा ली, जब वह घर में अकेली थी. पौन घंटे बाद बाजार से लौटे शेखर और उनकी पत्नी को घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला.
छात्रा के माता-पिता के अनुसार, आवाज लगाने पर दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद उन्होंने खिड़की से अंदर झांका तो दिव्या पंखे से लटकी हुई दिखी. वे पड़ोसियों के सहयोग से दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे. लड़की को नीचे उतारकर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.