आ‍ठवीं की छात्रा थी दिव्या माता-पिता गये थे बाजार पिता हैं एलआइसी के डीओ

चाईबासा : मुफ्फसिल थानांतर्गत न्यू कॉलोनी टुंगरी में गुरुवार रात एक आठवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय उसके माता-पिता बाजार गये थे. आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है. एलआइसी चाईबासा शाखा में डेवलपमेंट पदाधिकारी (डीओ) शेखर कुमार की दूसरी बेटी दिव्या कुमारी तांती (13) ने रात साढ़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 5:27 AM

चाईबासा : मुफ्फसिल थानांतर्गत न्यू कॉलोनी टुंगरी में गुरुवार रात एक आठवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय उसके माता-पिता बाजार गये थे. आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है. एलआइसी चाईबासा शाखा में डेवलपमेंट पदाधिकारी (डीओ) शेखर कुमार की दूसरी बेटी दिव्या कुमारी तांती (13) ने रात साढ़े आठ से सवा नौ बजे के बीच फांसी लगा ली, जब वह घर में अकेली थी. पौन घंटे बाद बाजार से लौटे शेखर और उनकी पत्नी को घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला.

छात्रा के माता-पिता के अनुसार, आवाज लगाने पर दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद उन्होंने खिड़की से अंदर झांका तो दिव्या पंखे से लटकी हुई दिखी. वे पड़ोसियों के सहयोग से दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे. लड़की को नीचे उतारकर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. परिजन शव लेकर अपने पैतृक गांव भादरुडीह चले गये. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
पढ़ाई में तेज थी दिव्या
शेखर ने बताया कि दिव्या बहुत कम बोलती थी, लेकिन पढ़ाई में तेज-तर्रार थी. उनका कहना है कि आत्महत्या जैसा कदम उसने क्यों उठाया, यह घर में किसी को समझ नहीं आ रहा है.

Next Article

Exit mobile version