सुरक्षा को लेकर ड्रोन से रखी गयी नजर
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में बकरीद को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहा. अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकल देव राम, थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, बीडीओ आरएन सिंह, अंचलाधिकारी अमर जॉन आइंद शनिवार की सुबह से देर रात तक सुरक्षा का जायजा लेते रहे. शहर के सभी मस्जिद के बाहर […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में बकरीद को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहा. अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकल देव राम, थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, बीडीओ आरएन सिंह, अंचलाधिकारी अमर जॉन आइंद शनिवार की सुबह से देर रात तक सुरक्षा का जायजा लेते रहे.
शहर के सभी मस्जिद के बाहर व चौक चौराहों पर पुलिस की छावनी लगी थी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकल देव राम व अन्य पदाधिकारी पवन चौक में मौजूद रह कर ड्रोन कैमरे से निगरानी रख रहे थे. साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी निगाह रखी जा रही थी. शहर में ड्रोन कैमरा को संचालित कर शहर में रहने वाले लोगों की छतों व गलियों में नजर रखी जा रही थी. पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों के अलावा खुफिया तंत्र को भी चौकन्ना किया गया था. शहर के संवेदनशील इलाकों में सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात थे. सुरक्षा को लेकर शहर से लेकर गांव तक गश्ती अभियान चलाया गया.