चाईबासा : पुराने सामान के बदले नया देने के नाम पर दो महिला ठग ने चाईबासा मधु बाजार क्षेत्र की 17 महिलाओं को लगभग पांच लाख रुपये का चूना लगा दिया. ठग महिलाअों ने इन घरेलू महिलाअों के सोना-चांदी के गहने, बर्तन, मोबाइल फोन आदि पर हाथ साफ कर दिया. घटना शनिवार की है.
दोनों महिला ठग दो दिन पहले से ही क्षेत्र की महिलाओं को पुराने सामान के बदले नया सामान दे रही थी. इसकी वजह से औरतों पर मधु बाजार क्षेत्र की महिलाओं को भरोसा हो गया. शनिवार को दोनों ठग दोपहर लगभग 12 बजे मधुबाजार बस्ती में पहुंचीं. क्षेत्र की महिलाओं से कहा कि वे पुराने सामान देकर नये सामान ले लें.
#CurseToBlessings : झरिया की कोयला खदानों में लगी आग से बनेगी बिजली?
वहां की भोली-भाली महिलाएं उनके झांसे में आ गयीं. कई महिलाओं ने सोना-चांदी के गहने, बर्तन, मोबाइल फोन आदि उन्हें दे दिये. इसके बाद दोनों ने उन्हें शाम तक उनकी जगह नयी चीजें लाकर देने की बात कही और सारा सामान लेकर चली गयीं. बस्ती की महिलाएं शाम तक उनकी राह तकती रहीं, लेकिन न तो ठगों को आना था, न वह आयीं.
ठगी की शिकार हुई महिलाओं ने बताया कि दोनों ठगों में एक महिला की उम्र लगभग 40 और दूसरे की 50 वर्ष है. उनके साथ एक सात साल का बच्चा भी था. ठगी की शिकार महिलाओं ने बताया कि दोनों ने बताया था कि वे चाईबासा रेलवे फाटक पार की रहनेवाली हैं. ठगी की शिकार महिलाएं ठग औरतों की तसवीर नहीं लेने का अफसोस जता रही थीं.
गोड्डा में अडाणी के 14 हजार करोड़ की लागत से बननेवाले पावर प्लांट के निर्माण का रास्ता साफ
चाईबासा के ग्वाला पट्टी, टाटा कॉलेज और अब मधुबाजार में ठग गिरोह ने महिलाओं को अपना शिकार बनाया है. ठग औरतें मधुबाजार के लोगों को खप्परसाई, खप्परसाई के लोगों को रेलवे फाटक पार तथा रेलवे फाटक पार के लोगों को टाटा कॉलेज अपना पता बता चुकी हैं.