यूपीए की तुलना में एनडीए ने 10 गुना विकास किया : नंदी
जनता को बतायें कार्यकर्ता, सरकार की योजनाएं चाईबासा : भाजपा कार्यकर्ताओं को जनता को बताना होगा कि पूर्व सरकार व वर्तमान सरकार की कार्य प्रणाली में क्या अंतर है. यूपीए से 10 गुना अधिक काम एनडीए ने विकास के लिए किया है. समाज हित में रघुवर दास की सरकार ने कई योजनाएं लागू की है. […]
जनता को बतायें कार्यकर्ता, सरकार की योजनाएं
चाईबासा : भाजपा कार्यकर्ताओं को जनता को बताना होगा कि पूर्व सरकार व वर्तमान सरकार की कार्य प्रणाली में क्या अंतर है. यूपीए से 10 गुना अधिक काम एनडीए ने विकास के लिए किया है. समाज हित में रघुवर दास की सरकार ने कई योजनाएं लागू की है. उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी ने सोमवार को चाईबासा के माधव सभागार में विस स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महाअभियान के समापन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने को कहा. केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायें. उन्होंने वरिष्ठ नेता लक्ष्मण गिलुवा का उदाहरण देते हुए कहा कि वे अधिकांश समय चुनाव जीतते रहे. उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता के साथ निरंतर संवाद रखा. कार्यकर्ता की सतत चिंता की. ऐसे नेताओं से हमें सीखना चाहिए. दो दिवसीय सत्र को सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज सिंह, संजय पांडे, प्रणय प्रसून ने संबोधित किया. मौके पर जिला महामंत्री सह वर्ग प्रमुख चुम्बरू चतोम्बा, पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा, जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष नंद जी प्रसाद, गीता बलमुचू, अमित जायसवाल, दिनेश यादव, संजय अखाड़ा, नारायण पड़िया, मो बारीक, रवि विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.