जिले में 26 नयी ग्रामीण रूटों पर चलेंगी बसें

चाईबासा : झारखंड सरकार की प्रस्तावित ग्रामीण बस सेवा योजना के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय ने कमर कस ली है. पूर्व में निर्धारित रूट से अलग नये नियमों के अनुसार रूट का चुनाव हुआ है. जिले में बस संचालन के लिए 26 नये रूट का चुनाव हुआ है. इसके तहत ऐसे ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 5:31 AM

चाईबासा : झारखंड सरकार की प्रस्तावित ग्रामीण बस सेवा योजना के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय ने कमर कस ली है. पूर्व में निर्धारित रूट से अलग नये नियमों के अनुसार रूट का चुनाव हुआ है. जिले में बस संचालन के लिए 26 नये रूट का चुनाव हुआ है.

इसके तहत ऐसे ग्रामीण मार्ग, ग्राम या नगर से या ग्राम को प्रखंड, अनुमंडल से जोड़ते हों. इसमें एनएच व एसएच का 50 फीसद या 30 किलो मीटर (दोनों में से जो कम हो) चिह्नित किया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय ने इसकी जानकारी प्रधान सचिव परिवहन विभाग को भेजी है.
महिलाओं व एससी-एसटी को एक रुपये में परमिट
सरकार बसों के संचालन को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं व एससी-एसटी को एक रुपये में पांच साल का परमिट दे रही है. वहीं बस खरीदने के लिए राशि उपलब्ध कराने को बैंकों से ऋण देने का प्रावधान है. जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ने बताया कि इसके लिए लीड बैंक मैनेजर से आवेदन किए जा सकते हैं. टैक्स में माफी का प्रावधान है.
नये नियम से इन रूटों का हुआ चुनाव
बस की रूट (सड़क) लंबाई
मालुका स्टेशन से जैंतगढ़ 16 किमी
मालुका स्टेशन से बिनसाई करंजिया 12 किमी
मालुका स्टेशन से खैरपाल 17 किमी
डांगुवापोसी स्टेशन से जगन्नाथपुर 10 किमी
जेटेया से जगन्नाथपुर 13 किमी
केंदपोसी स्टेशन से वाया डुमरिया तिलेमी 25 किमी
केंदपोसी स्टेशन से कुमारडुंगी वाया डुमरिया आमडा 40 किमी
रोमरा से चाईबासा वाया झींकपानी 36 किमी
टोंटो से जगन्नाथपुर वाया लिसीमोती 25 किमी
टोंटो से जेटेया 27 किमी
चाईबासा से चक्रधरपुर वाया भोया बासाहातु 32 किमी
चाईबासा से पुरनियां वाया बड़बिल 18 किमी
चाईबासा से पुरनियां वाया खूंटपानी 24 किमी
चक्रधरपुर से पुरनियां 18 किमी
डुमरिया-केंदपोसी स्टेशन 16 किमी
मझगांव से जैंतगढ़ वाया खैरपाल 25 किमी
जगन्नाथपुर से मझगांव वाया जैंतगढ़ खैरपाल 43 किमी
सीनी से चाईबासा वाया इलीगाढ़, कुर्सी 12 किमी
चाईबासा से सेरेंगसिया वाया एसीसी कॉलोनी 26 किमी
रोरो से चाईबासा वाया पुरनापानी लांगिया 25 किमी
पुरनापानी से चाईबासा वाया कुचिया मौदा 22 किमी
चाईबासा से नोवामुंडी वाया मंझारी जैतगढ़ 90 किमी
साईं मंदिर से चाईबासा 40 किमी
भागाबिला से चाईबासा, झेझराहाट, अंगरडिया व तांतनगर 42 किमी
चाईबासा से हाटगम्हरिया वाया सेरेंगसिया 38 किमी
मुसमबुरा से झींकपानी कॉलोनी झींकपानी 20 किमी

Next Article

Exit mobile version