दो सड़क दुर्घटनाओं में महिला समेत पांच घायल, दो गंभीर
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में रविवार की शाम अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. सभी को सदर अस्पताल लाया गया. इसमें गंभीर रूप से घायल दो को एमजीएम (जमशेदपुर) रेफर कर दिया गया. मुफस्सिल थानांतर्गत कुजू नदी स्थित मौदी गांव से रविवार की शाम कर्मा पर्व मना घर लौट […]
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में रविवार की शाम अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. सभी को सदर अस्पताल लाया गया. इसमें गंभीर रूप से घायल दो को एमजीएम (जमशेदपुर) रेफर कर दिया गया. मुफस्सिल थानांतर्गत कुजू नदी स्थित मौदी गांव से रविवार की शाम कर्मा पर्व मना घर लौट रहे चाईबासा के छोटा नीमडीह निवासी संतोष प्रसाद और एलेक्स चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर डीएवी स्कूल के पास बाइक से गिरे गये. संतोष प्रसाद के सिर में गंभीर चोट लगी. संतोष को चिकित्सकों ने सोमवार की सुबह एमजीएम रेफर कर दिया.
वहीं हाटगम्हरिया के पास बाइक के धक्के से जगन्नाथपुर के डांगुवापोसी निवासी सूरज बोबोंगा, विकास बोबोंगा और चांदमनी खंडाइत घायल हो गये. इसमें सूरज बोंबोगा को एमजीएम रेफर किया गया. सूरज और विकास रविवार की शाम बाइक से अपनी दीदी का घर मालूका जा रहे थे. हाटगम्हरिया के रूगुटसाई के पास पैदल जा रही चांदमनी खंडाइत को बाइक से धक्का मार दिया. हाटगम्हरिया पुलिस ने तीनों को सदर अस्पताल लाया.