कक्षपाल ने नहीं खोला पेटीएम एकाउंट, फिर भी निकले पैसे

चाईबासा : चाईबासा मंडल कारा के कक्षपाल के एसबीआइ खाते से पेटीएम के माध्यम से साइबर अपराधियों ने 20 हजार रुपये उड़ा लिये. भुक्तभोगी कमलेश पुरती ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अवैध निकासी का मामला सदर थाने में दर्ज कराया है. पुरती ने शिकायत में बताया है कि उन्होंने अपने मोबाइल पर पेटीएम कभी डाउनलोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 5:35 AM

चाईबासा : चाईबासा मंडल कारा के कक्षपाल के एसबीआइ खाते से पेटीएम के माध्यम से साइबर अपराधियों ने 20 हजार रुपये उड़ा लिये. भुक्तभोगी कमलेश पुरती ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अवैध निकासी का मामला सदर थाने में दर्ज कराया है.

पुरती ने शिकायत में बताया है कि उन्होंने अपने मोबाइल पर पेटीएम कभी डाउनलोड नहीं किया. इसके बावजूद पैसे निकलने की बात समझ से परे है. खाते से अवैध निकासी का पता चलने के बाद वे चाईबासा स्थित स्टेट बैंक की शाखा पहुंचे. बैंक कर्मचारियों ने तत्काल उनके खाते को लॉक किया. उन्होंने बताया कि अपराधी ने उनके खाते से 11 अगस्त को 2000 रुपये, 13 अगस्त को 2500, 14 अगस्त को 5000, 17 अगस्त को 5000, 27 अगस्त को 2000 और 31 अगस्त को 4000 रुपये की निकासी कर ली है.
चाईबासा मंडल कारा में पदस्थापित हैं कमलेश पुरती
पेटीएम के माध्यम से अलग-अलग तिथियों में हुई निकासी
पीड़ित ने पेटीएम का कभी इस्तेमाल ही नहीं किया

Next Article

Exit mobile version