लोडिंग क्षेत्र में इनमोशन-वे ब्रीज लगाने की अनुमति मांगी
डीआरएम ने किरीबुरू व मेघाहातुबुरू रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया किरीबुरू : चक्रधरपुर के डीआरएम छत्रसाल सिंह ने मंगलवार को विशेष सैलून से पहली बार सेल की किरीबुरू व मेघाहातुबुरू रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया. वह दोपहर करीब 12:30 बजे मेघाहातुबुरू रेलवे साइडिंग पहुंचे. यहां मेघाहातुबुरू खदान महाप्रबंधक एसडी पहाड़ी, कमलेश राय (उप महाप्रबंधक), मनीष […]
डीआरएम ने किरीबुरू व मेघाहातुबुरू रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया
किरीबुरू : चक्रधरपुर के डीआरएम छत्रसाल सिंह ने मंगलवार को विशेष सैलून से पहली बार सेल की किरीबुरू व मेघाहातुबुरू रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया. वह दोपहर करीब 12:30 बजे मेघाहातुबुरू रेलवे साइडिंग पहुंचे. यहां मेघाहातुबुरू खदान महाप्रबंधक एसडी पहाड़ी, कमलेश राय (उप महाप्रबंधक), मनीष राय (सहायक महाप्रबंधक), उमेश साहू (वरिष्ठ प्रबंधक), मंटू दास आदि ने स्वागत किया. सेल के वाहन से कन्ट्रोल रूम ले जाया गया. यहां डेढ़ घंटे तक विभिन्न मामलों पर बात हुई. महाप्रबंधक ने डीआरएम से खदान के लोडिंग क्षेत्र में इनमोशन-वे ब्रीज लगाने की अनुमति मांगी, ताकि ओवर व अंडर लोडिंग की समस्याओं से मुक्ति मिले.
सेल को प्रतिवर्ष करोड़ों का डैमरेज चार्ज से बचा जा सके. सेल ने 25 टन एक्सल क्षमता वृद्धि के साथ खदान को सात हजार क्षमता वाला रैक देने की मांग की. डीआरएम ने लैंड लाइसेंस समस्या का समाधान करने व आपकी मांगों को गार्डेन रीच कोलकाता कार्यालय तक पहुंचाने का भरोसा दिया. सेल इनमोशन वे ब्रीज के लिए पहले डीपीआर जमा कर चुकी है. मेघाहातुबुरू के बाद किरीबुरू खदान का दौरा किया. इसमें उनके साथ सत्यम प्रकाश (सीनियर डीइओम, को-ऑर्डिनेशन), अमित कंचन (डीइएन) आदि रेलवे के कई बडे़ अधिकारी मौजूद थे.