पति से विवाद के बाद पत्नी कीटनाशक पी, मौत
चाईबासा : पति-पत्नी में विवाद के बाद पत्नी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. मृतका चामी कारवा (30) तांतनगर ओपी अंतर्गत कांडेगुटू की निवासी थी. मृतका ने रविवार की सुबह आठ बजे गुस्से में आकर कीटनाशक पी ली. उसका तबीयत खराब होने लगी, तो परिजन उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां अस्पताल में […]
चाईबासा : पति-पत्नी में विवाद के बाद पत्नी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. मृतका चामी कारवा (30) तांतनगर ओपी अंतर्गत कांडेगुटू की निवासी थी. मृतका ने रविवार की सुबह आठ बजे गुस्से में आकर कीटनाशक पी ली. उसका तबीयत खराब होने लगी, तो परिजन उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां अस्पताल में इलाज चल रहा था. सोमवार की रात चामी कारवा की मौत हो गयी.