हालत बिगड़ने पर सदर अस्पताल लाया गया डायरिया मरीज, मौत
चिकित्सकों ने कहा : समय रहते लाया जाता, तो बच सकती थी जान सदर प्रखंड के टोंटो गांव का रहनेवाला था सोनाराम बानरा मौसम में बदलाव के कारण डायरिया फैला, खान-पान पर दें ध्यान चाईबासा : चाईबासा सदर अस्पताल में डायरिया पीड़ित सात वर्षीय बच्चे की मंगलवार की सुबह मौत हो गयी. मृतक सोनाराम बानरा […]
चिकित्सकों ने कहा : समय रहते लाया जाता, तो बच सकती थी जान
सदर प्रखंड के टोंटो गांव का रहनेवाला था सोनाराम बानरा
मौसम में बदलाव के कारण डायरिया फैला, खान-पान पर दें ध्यान
चाईबासा : चाईबासा सदर अस्पताल में डायरिया पीड़ित सात वर्षीय बच्चे की मंगलवार की सुबह मौत हो गयी. मृतक सोनाराम बानरा सदर प्रखंड के टोंटो गांव का रहनेवाला था. उसे सोमवार की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे उसकी मौत हो गयी. उसे उल्टी और दस्त की शिकायत थी. नर्सों ने बताया कि बालक को बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में चिकित्सक और नर्स इलाज में लग गये थे. अगर समय रहते उसे अस्पताल लाया जाता, तो बचाया जा सकता था.
मंगलवार को छह डायरिया मरीज भरती
दूसरी ओर चाईबासा व आसपास के क्षेत्र से छह डायरिया मरीजों को मंगलवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें चाईबासा के मोचीसाई निवासी दशमी योगी (30), कृष्ण योगी (20), पूनम कुमारी (16), कुमारडुंगी निवासी कुंती तामसोय (47), पुलहातु निवासी रवि बानसिंह (18) व तुइबीर निवासी शीतल सवैंया (27) शामिल है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण डायरिया पैला है. इस सीजन में खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए. पानी को उबाल कर पीना करना चाहिए.