टोंटो प्रखंड ऑफिस से कंप्यूटर और बायोमीट्रिक्स सिस्टम चोरी
झींकपानी : टोंटो प्रखंड मुख्यालय से कंप्यूटर व उसके उपकरण और ई-पॉश मशीन चोरी हो गयी. घटना शनिवार व रविवार की. शनिवार को बकरीद व रविवार को छुट्टी होने के कारण इसका पता सोमवार को चला. चोरों ने प्रखंड कार्यालय का ताला तोड़कर एक कंप्यूटर सिस्टम सीपीयू दो, मॉनीटर 2, कीबोर्ड 3, माउस 4, यूपीएस […]
झींकपानी : टोंटो प्रखंड मुख्यालय से कंप्यूटर व उसके उपकरण और ई-पॉश मशीन चोरी हो गयी. घटना शनिवार व रविवार की. शनिवार को बकरीद व रविवार को छुट्टी होने के कारण इसका पता सोमवार को चला. चोरों ने प्रखंड कार्यालय का ताला तोड़कर एक कंप्यूटर सिस्टम सीपीयू दो, मॉनीटर 2, कीबोर्ड 3, माउस 4, यूपीएस 2 व बायोमीट्रिक्स सिस्टम 2 लेकर फरार हो गये. इस संबंध में टोंटो के प्रभारी प्रखंड सह अंचल अधिकारी मलय कुमार ने टोंटो थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर चोरी की घटना के छानबीन पर जुटी है.