अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार
नोवामुंडी : उत्पाद विभाग ने मंगलवार को टिस्को की बालीझरण कैंप में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध शराब बिक्रेता गुरु, लाल मोहन सामंत व रोने को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. उत्पाद विभाग के एसआइ कुलदीप के नेतृत्व में अभियान चला. छापेमारी की खबर फैलते ही कई […]
नोवामुंडी : उत्पाद विभाग ने मंगलवार को टिस्को की बालीझरण कैंप में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध शराब बिक्रेता गुरु, लाल मोहन सामंत व रोने को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. उत्पाद विभाग के एसआइ कुलदीप के नेतृत्व में अभियान चला. छापेमारी की खबर फैलते ही कई ढाबा व होटल संचालक अपने प्रतिष्ठानों में ताला बंद कर फरार हो गये.