90 लीटर शराब के साथ तीन गिरफ्तार, एक फरार
चाईबासा में उत्पाद विभाग ने चलाया छापेमारी अभियानप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही […]
चाईबासा में उत्पाद विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान
चाईबासा : अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए मंगलवार को उत्पाद विभाग ने हाटगम्हरिया, जगन्नाथपुर व नोवामुंडी में छापेमारी की. करीब 90 लीटर अवैध शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. हालांकि एक शख्स फरार हो गया. उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि हाटगम्हरिया से सुनील कुमार, नोवामुंडी से गुरुचरण पूर्ति तथा बुधराम सिंकू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
वहीं जगन्नाथपुर का बबलू फरार हो गया. टीम ने 20 लीटर देसी शराब, 61 लीटर महुआ शराब तथा 8.64 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है. उत्पाद अधीक्षक ने आम लोगों से अपील की कि सरकारी शराब दुकानों के अलावा अन्य कहीं से शराब न खरीदें