रात में थाने के गेट बंद मिले तो कार्रवाई

चाईबासा : रात के समय थाने के गेट पूरी तरह से बंद होने की शिकायतें मिल रही है. खासकर सदर व मुफ्फसिल थाने के गेट दस बजे बंद हो जा रहे हैं. किसी भी हाल में थाने के गेट पूरी तरह से बंद नहीं होने चाहिये. विभाग की ओर से मिले निर्देश के तहत बाउंडरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2017 5:33 AM

चाईबासा : रात के समय थाने के गेट पूरी तरह से बंद होने की शिकायतें मिल रही है. खासकर सदर व मुफ्फसिल थाने के गेट दस बजे बंद हो जा रहे हैं. किसी भी हाल में थाने के गेट पूरी तरह से बंद नहीं होने चाहिये. विभाग की ओर से मिले निर्देश के तहत बाउंडरी वाल वाले गेट को केवल सटाकर रखना है. थाने का मुख्य गेट खुला रखना है.

जांच में अगर इन निर्देशों का पालन नहीं होने की बात सामने आयी तो थानेदारों पर कार्रवाई होगी. शुक्रवार को अपने कार्यालय में क्राईम मीटिंग कर रहे डीएसपी हेडक्वाटर प्रकाश सोय ने थानेदारों को यह निर्देश जारी किया. उन्होंने क्राइम कंट्रोल व केस के निष्पादन में शिथिलता बरतने वाले लापरवाह थानेदारों को जमकर डांट पिलाई. कहा कि अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं.

हाल की घटनाओं की समीक्षा कर सभी मामलों में अपडेट लिया. डीएसपी प्रकाश सोय ने हाल की घटनाओं की समीक्षा कर सभी मामलों में अपडेट लिया. लंबित केसों के निष्पादन में शिथिलता बरतने वाले थानेदारों की पहचान की गई. क्राइम कंट्रोल में कई थानेदारों की कार्यशैली संतोषजनक नहीं मिली. अफसर भी केस के निष्पादन में विशेष रुचि नहीं ले रहे हैं. इसकेw मद्देनजर सदर, मुफ्फसिल व मंझारी थानेदार को विशेष रूप से टागरेट दिया गया है.
आशंका जताई जा रही है कि इन थानेदारों के साथ उनके यहां के शिथिल पुलिस अफसर पर भी गाज गिरना तय है. इसके अलावा लंबित वारंट व कुर्की के भी निष्पादन को लेकर सभी थानेदारों को विशेष निर्देश दिया गया है.
रंगदारों के खिलाफ सीसीए लगाने की कार्रवाई की जायेगी
रंगदारी मांगनेवालों की सूची थानेदारों से मांगी. कहा रंगदारों के खिलाफ सीसीए लगाने की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने हर थाने से दस-दस सक्रिय अपराधियों के नाम मांगे हैं. इसके अलावा उनके क्षेत्र में किराये के मकानों में रहने वालों का वेरीफिकेशन कराने को भी कहा है. व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और बैंकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के बारे में भी जानकारी ली. मौके पर सदर, मुफ्फसिल, मंझारी के थाना प्रभारी व तांतनगर तथा पंड्रशाली के ओपी प्रभारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version