केयू : सहायक प्रोफेसर के पदों का आरक्षण रोस्टर क्लीयर

चाईबासा : उच्च शिक्षा में बहाली की उम्मीद लगाये बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की ओर से कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले स्नातकोत्तर एवं अधीनस्थ अंगीभूत महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के रिक्त पदों का आरक्षण रोस्टर क्लियर कर दिया गया है. इसके अंतर्गत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2017 5:38 AM

चाईबासा : उच्च शिक्षा में बहाली की उम्मीद लगाये बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की ओर से कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले स्नातकोत्तर एवं अधीनस्थ अंगीभूत महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के रिक्त पदों का आरक्षण रोस्टर क्लियर कर दिया गया है. इसके अंतर्गत 20 विभागों के कुल 582 पदों में से 274 रिक्त हैं. मात्र 308 पदों पर शिक्षक कार्यरत हैं.

खाली पड़े पदों में से 167 पर नियमित नियुक्ति तथा 107 पदों पर बैकलॉग के जरिए नियुक्ति की जानी है. भूगर्भशास्त्र, मानव विज्ञान, समाजशास्त्र, विधि विषयों का अभी आरक्षण रोस्टर तैयार नहीं हो पाया है. संथाली एवं मैथिली भाषा में रिक्त पद शून्य हैं. इसमें रोस्टर क्लीअरेंस की आवश्यकता नहीं है. महिलाओं के लिए आठ पद आरक्षित हैं. वहीं दिव्यांगों के लिए भी आठ पद आरक्षित हैं. उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से इस संबंध में कोल्हान विवि के कुलसचिव को पत्र लिखकर रोस्टर क्लीयर होने की जानकारी दी गई है. पत्र में पदों का सत्यापन अपने स्तर से कर लेने को कहा गया है. इसके आलोक में खाली पड़े पदों पर नियुक्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. एकल पदों पर आरक्षण रोस्टर लागू नहीं होगा. उच्च शिक्षा निदेशालय ने नियमित एवं बैकलॉग वाले पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग को अलग-अलग अधियाचना भेजने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version