हड़िया पिलाने के नाम पर तीर मारा, दो गिरफ्तार
चाईबासा : चाईबासा स्थित कुम्हारटोली में 92 वर्षों से दुर्गापूजा हो रही है. यहां दुर्गा मंदिर की स्थापना वर्ष 1926 में की गयी. दुर्गापूजा में मुहल्ले के लोग सहयोग करते है. पूजा समिति हर वर्ष भव्य पूजा पंडाल का निर्माण करती है. इस वर्ष राम मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण किया जा […]
चाईबासा : चाईबासा स्थित कुम्हारटोली में 92 वर्षों से दुर्गापूजा हो रही है. यहां दुर्गा मंदिर की स्थापना वर्ष 1926 में की गयी. दुर्गापूजा में मुहल्ले के लोग सहयोग करते है. पूजा समिति हर वर्ष भव्य पूजा पंडाल का निर्माण करती है. इस वर्ष राम मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. यह श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित करेगा. पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के कारीगर कर रहे हैं. पंडाल निर्माण व पूजा भव्य तरीके से करने के लिए पूजा समिति जोर-शोर से लगी है. पूजा पंडाल में विभिन्न प्रकार की झांकियां भी होंगी. यह बच्चों को आकर्षित करेगी. समिति इस साल पुराने पदाधिकारी व सदस्यों को सम्मानित करेगा. पूजा समिति में दीपेंद्र साव अध्यक्ष, अनिल विश्वकर्मा सचिव, संजय कुमार कोषाध्यक्ष है.