जेटेया थानांतर्गत हमसदा गांव की घटना मामले में पांच आरोपी अब भी फरार
जगन्नाथपुर : जेटेया थानांतर्गत हमसदा गांव के ताड़या टोला में 28 नवंबर 2016 को आपसी विवाद में कोलो सिरका को बहला कर जंगल में ले जाकर तीर मारने के मामले में शनिवार को पुलिस बामिया सिरका व सोमा सिरका को गिरफ्तार किया. इस संबध में जेटेया थाना में 7 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ […]
जगन्नाथपुर : जेटेया थानांतर्गत हमसदा गांव के ताड़या टोला में 28 नवंबर 2016 को आपसी विवाद में कोलो सिरका को बहला कर जंगल में ले जाकर तीर मारने के मामले में शनिवार को पुलिस बामिया सिरका व सोमा सिरका को गिरफ्तार किया. इस संबध में जेटेया थाना में 7 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ था. जेटेया थाना एसआइ जयराम मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी में कोलो सिरका ने कहा कि हड़िया पिलाने की बात कह बामिया मुझे ले गया. उसके घर पर मोना सिरका पहले से बैठा था.
बामिया ने कहा कि मेरे खेत में हिरण आ गया है, चलो मारेंगे. मैंने जाने से मना कर दिया. इसके बाद दामु सिरका, जोरा सिरका, सोमा सिरका, माटा सिरका, दामो सिरका, बामिया सिरका व मोना सिरका मुझे जबरदस्ती पकड़ कर पांच किलोमीटर दूर चाउतीया पी जंगल ले गया. वहां पहले से पुरचीया सिरका तीर-धनुष लेकर बैठा था. सभी ने मेरे साथ मारपीट की. वहीं बामिया ने अपना गमछा से मेरे गला बांधकर गिरा दिया. किसी तरह मैं अपनी जान बचा कर भागने की कोशिश कर रहा था. पुरचीया सिरका ने मुझे तीर मार दिया. मैं घायलावस्था भाग गया. अपने भतीजा धन सिंह सिरका को दी. पांच दिसंबर 2016 को घायल अवस्था में अपने दामाद के पास नोवामुंडी आया. उसके बाद जेटेया थाना आकर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.