रेलभूमि से नहीं हटा अतिक्रमण, मिली राहत

चक्रधरपुर : रेलभूमि से अतिक्रमण सोमवार को नहीं हटने से पोटरखोली के झुग्गी व झोपड़ी वासियों ने राहत की सांस ली. सोमवार को रेल प्रशासन के कार्रवाई को रोकने के लिए सैकड़ों महिला मुस्तैद रही. रेलवे टीम के पोटरखोली नहीं पहुंचने पर महिलाएं वापस अपने-अपने वार्ड लौट गयी. मालूम हो कि रेल प्रशासन ने पोटरखोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 5:26 AM

चक्रधरपुर : रेलभूमि से अतिक्रमण सोमवार को नहीं हटने से पोटरखोली के झुग्गी व झोपड़ी वासियों ने राहत की सांस ली. सोमवार को रेल प्रशासन के कार्रवाई को रोकने के लिए सैकड़ों महिला मुस्तैद रही. रेलवे टीम के पोटरखोली नहीं पहुंचने पर महिलाएं वापस अपने-अपने वार्ड लौट गयी. मालूम हो कि रेल प्रशासन ने पोटरखोली के करीब तीन सौ झुग्गी व झोपड़ी को 11 सितंबर तक खाली नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी. जिसका झुग्गी व झोपड़ी निवासियों ने विरोध किया था.

लोको विद्युत सबस्टेशन में सभा आयोजित: रेलवे लोको विद्युत सबस्टेशन में सोमवार को पोटरखोली निवासियों द्वारा सर्वदलीय सभा आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद निकू सिंह ने की. इस सभा में नगर पार्षद अध्यक्ष कृष्ण देव शाह ने कहा कि झुग्गी व झोपड़ी नहीं तोड़ने के लिए डीआरएम छत्रसाल सिंह से मिले थे.
उन्होंने रेलभूमि से झुग्गी व झोपड़ी पर कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया था. नगर पार्षद अध्यक्ष ने पोटरखोली वासी झुग्गी व झोपड़ियों के लिए अधिकार दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर कमल गिरी, पवन शंकर पांडेय, मुन्ना तांती, मोहम्मद असरफ, विनय बर्मन, रशीद अहमद अंसारी, शंभू साव, निकू सिंह, उपेंद्र रजक, जेपी शेखर, दिपक सिंह, मुन्ना खान, रीना मुखी, बंटी सालूजा आदि मौजूद थे.
पोटरखोली के अधिकांश लोगों ने नहीं पकाया भोजन: पोटरखोली के झुग्गी व झोपड़ी निवासियों ने सोमवार को चूल्हा नहीं जलाया और न ही खाना पकाया. सभी महिलाएं अपने परिवार व बच्चों के साथ आंदोलन में पहुंची थी. इसके मद्देनजर सभा के दौरान सामूहिक भोज का आयोजन किया गया. दोपहर करीब 2 बजे झुग्गी व झोपड़ी निवासियों ने सामूहिक भोज किया. वहीं आस पास के असहाय व गरीबों के बीच भी भोजन वितरित किया.

Next Article

Exit mobile version