रेलकर्मियों को 7वें वेतनमान अनुसार बोनस देने पर वार्ता
7 हजार से बढ़ाकर 10 हजार सीलिंग करने के लिए फेडरेशन बना रहा है दबाबप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 […]
7 हजार से बढ़ाकर 10 हजार सीलिंग करने के लिए फेडरेशन बना रहा है दबाब
चक्रधरपुर : रेलवे कर्मचारियों को इस साल दुर्गा पूजा बोनस सातवें वेतनमान के आधार पर भुगतान किया जायेगा. साथ ही संशोधित वेतनमान के अनुसार 78 दिनों का बोनस व सीलिंग सात हजार से बढ़ा कर 10 हजार रुपये की जायेगी. सीलिंग के बढ़ने से रेलकर्मियों को करीब 23,502 रुपये बोनस राशि मिलेगी. इसके लिए एआइआरएफ द्वारा लगातार दबाब बनाया जा रहा है. यह बातें नयी दिल्ली से लौट कर ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के सदस्य सह दपू रेलवे मेंस यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष शिवजी शर्मा ने कही. श्री शर्मा ने कहा कि सातवें वेतनमान के मुताबिक वेतन में बढ़ोतरी हुई है. इस आधार पर रेलकर्मियों को बोनस मिलना चाहिए.
मामले पर रेलवे बोर्ड के सदस्य व फेडरेशन के बीच वार्ता हो रही है. इस बार भी रेलकर्मियों को 78 दिनों का बोनस देना तय किया जा रहा है. मालूम हो कि पिछले साल रेलकर्मियों को दुर्गा पूजा बोनस 78 दिनों व 7 हजार रुपया सीलिंग पर दिया गया था. इससे रेलकर्मियों को 17,951 रुपये बोनस राशि का भुगतान किया गया था. अगर कैबिनेट से मंजूरी मिलती है तो रेल कर्मचारियों को 23,502 रुपये बोनस राशि मिलेगा.