सप्लाई पानी से निकल रहा कीड़ा, दहशत मनोहरपुर

मनोहरपुर : चिरिया टाउनशिप के बाजार हाता स्थित सेल सार्वजनिक टंकी की सप्लाइ पानी से विचित्र प्रजाति का कीड़ा (एक तरह का केंचुआ) निकल रहा है. इससे लाेगों में भय व्याप्त है. इसी टंकी से बाजार हाता के सौ से ज्यादा घरों में पेयजलापूर्ति होती है. खाना बनाने से लेकर पीने तक का पानी उपयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 5:26 AM

मनोहरपुर : चिरिया टाउनशिप के बाजार हाता स्थित सेल सार्वजनिक टंकी की सप्लाइ पानी से विचित्र प्रजाति का कीड़ा (एक तरह का केंचुआ) निकल रहा है. इससे लाेगों में भय व्याप्त है.

इसी टंकी से बाजार हाता के सौ से ज्यादा घरों में पेयजलापूर्ति होती है. खाना बनाने से लेकर पीने तक का पानी उपयोग में लाते हैं. गौरतलब है कि लगातार स्थानीय लोग इस टंकी व पाइपलाइन की सफाई की मांग करते
आ रहे हैं.
पानी में तैरते ही बढ़ गया कीड़े का आकार : स्थानीय निवासी दीपक पात्रो ने बताया कि सोमवार की सुबह पानी भरने के दौरान केंचुआ नुमा जीव पाइप से निकल कर सीधे बर्तन में गिरा. पहले लगा पत्ता या कचरा है, लेकिन बर्तन में पानी भरने के साथ उक्त जीव तैरने लगा और उसका आकार भी बढ़ा हो गया. उसे जमीन पर रखा तो वह रेंगने लगा.
करीब 15 सेंटीमीटर तक लंबा हो गया. उसे बोतल में रखकर उसकी पहचान के लिए सबको दिखाया गया, पहचान नहीं हो पायी. वहीं बस्ती के रेणु मजुमदार ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व पानी भरने के दौरान एक मरा हुआ सांप भी पाइप के रास्ते बाहर निकला था.
सेल की सप्लाइ पानी पीने योग्य नहीं है. पानी से कीड़े-मकौड़ों का निकलना आम है. अब गिनी वर्म जैसे जीवाणु आदि निकल रहे हैं. कभी भी यहां महामारी जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है. हमारी मांग है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम चिरिया आकर यहां कि पानी की जांच करे. यहां पानी पीने लायक है या नहीं, यह स्पष्ट करें.
सलिल बारला, मुखिया, चिरिया पंचायत, मनोहरपुर

Next Article

Exit mobile version