सरकार और प्रशासन देंगे 1000 दिन में हुए कार्यों का ब्योरा

चाईबासा : उपायुक्त अरवा राजकमल ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में अफसरों के साथ बैठक की, जिसमें सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर धूमधाम से उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. डीसी ने अफसरों को बताया कि 18 सितंबर को जिला प्रशासन पश्चिमी सिंहभूम में 1000 दिनों में हुए कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत करेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 5:27 AM

चाईबासा : उपायुक्त अरवा राजकमल ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में अफसरों के साथ बैठक की, जिसमें सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर धूमधाम से उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. डीसी ने अफसरों को बताया कि 18 सितंबर को जिला प्रशासन पश्चिमी सिंहभूम में 1000 दिनों में हुए कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत करेगा.

शिक्षा मंत्री सह जिले की प्रभारी मंत्री डॉ नीरा यादव यह ब्योरा प्रस्तुत करेंगी. इसे लेकर उपायुक्त ने सभी विभागों के अफसरों को विभाग के द्वारा कराये गये विकास कार्यों का ब्योरा देने का निर्देश दिया. 18 को जिले में गरीब मेले व रोजगार मेले का आयोजन होगा तथा लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण तथा कई योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन भी होगा. उन्होंने बताया कि रांची में 16 सितंबर को प्रस्तावित गरीब मेले में जिले से लभगग 500 लाभुक शामिल होंगे. मौके पर डीडीसी सीपी कश्यप, एडीसी, चाईबासा, जगन्नाथपुर एसडीओ तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version