केयू : 11 शिक्षकेतर कर्मियों को चतुर्थ से तृतीय वर्ग में पदोन्नति

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है. सरकार ने 11 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को चतुर्थ वर्ग से तृतीय वर्ग में प्रोमोशन दिया है.विवि में पहली बार एक साथ 11 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का प्रोमोशन हुआ है. इसमें बहरागोड़ा कॉलेज के दो, वर्कर्स कॉलेज के तीन, वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 5:29 AM

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है. सरकार ने 11 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को चतुर्थ वर्ग से तृतीय वर्ग में प्रोमोशन दिया है.विवि में पहली बार एक साथ 11 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का प्रोमोशन हुआ है. इसमें बहरागोड़ा कॉलेज के दो, वर्कर्स कॉलेज के तीन, वीमेंस कॉलेज

जमशेदपुर के तीन, एबीएम कॉलेज जमशेदपुर के दो और घाटशिला कॉलेज घाटशिला के एक कर्मचारी शामिल है. विवि ने सिंडिकेट में पारित कर इसे सरकार के पास स्वीकृति के लिये भेजा था. विवि प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर पदोन्नति स्पष्ट कर दी है. सभी कॉलेजों को पत्र भेजा है. लंबे समय से प्रोमोशन पर विचार चल रहा था. पदोन्नति मिलने से शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में हर्ष है.

इन शिक्षकेतर कर्मियों को मिली पदोन्नति
कर्मचारी कॉलेज
एचके साव बहरागोड़ा कॉलेज
टीएन पंडित बहरागोड़ा कॉलेज
रविंद्र कुमार वर्कर्स कॉलेज
भारत प्रसाद वर्कर्स कॉलेज
अभिषेक कुमार मिश्रा वर्कर्स कॉलेज
गंगाधर नाग वीमेंस कॉलेज
लक्ष्मी लाल वीमेंस कॉलेज
अशोक मंडल वीमेंस कॉलेज
विनय कुमार मिश्रा एबीएम कॉलेज
अजय कुमार मिश्रा एबीएम कॉलेज
हीरा लाल घाटशिला कॉलेज

Next Article

Exit mobile version