शहीदों से प्रेरणा ले युवा वर्ग : डीएसपी

करगिल के शहीद राम भगवान केरकेट्टा की पुण्यतिथि मनी चाईबासा : क्षेत्रीय उरावं समाज संघ ने करगिल में वीरगति प्राप्त शहीद राम भगवान केरकेट्टा की पुण्यतिथि मनायी. पोस्ट ऑफिस चौक स्थित शहीद राम भगवान केरकेट्टा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मुख्य अतिथि विधायक दीपक बिरुवा व विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 4:40 AM

करगिल के शहीद राम भगवान केरकेट्टा की पुण्यतिथि मनी

चाईबासा : क्षेत्रीय उरावं समाज संघ ने करगिल में वीरगति प्राप्त शहीद राम भगवान केरकेट्टा की पुण्यतिथि मनायी. पोस्ट ऑफिस चौक स्थित शहीद राम भगवान केरकेट्टा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मुख्य अतिथि विधायक दीपक बिरुवा व विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोय ने पुष्पांजलि और माल्यार्पण किया. डीएसपी प्रकाश सोय ने कहा कि देश की सेवा में वीरगति होना गर्व की बात है. शहीदों से युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है.
देश में सेना है तभी हम सुरक्षित हैं. चाईबासा चेंबर के संस्थापक अनूप सुल्तानियां, चेंबर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन प्रकाश, समाजसेवी घनश्याम गागराई, घनश्याम दरबारा, उरांव समाज क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष संचू तिर्की, सचिव अनिल लकड़ा, सहादेव किस्पोट्टा, बाबुलाल बरहा, ननकी लकड़ा, भीमा कुजूर, कृष्णा टोप्पो, डोमा मिंज, विजय लक्ष्मी लकड़ा सहित शहीद का परिवार उपस्थित था.
पिल्लई हॉल में गीत-संगीत प्रतियोगिता : शहीद राम भगवान केरकेट्टा की पुण्यतिथि पर मेलॉडी ऑर्केस्ट्रा ने बुधवार को पिल्लई हॉल में दो दिवसीय गीत-संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसका उद्घाटन विधायक दीपक बिरुवा व पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोय ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को चाईबासा चेंबर के अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर टीके रोजमोहन, उदय, दिलीप, विशाल मुंडा, रंजन बोयपाई समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version