22 को नये भवन में शिफ्ट होगा डीसी ऑफिस

चाईबासा : आगामी 22 सितंबर को डीसी ऑफिस ताम्बो स्थित नये भवन में शिफ्ट हो जायेगा. इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. उपायुक्त अरवा राजकमल ने सभी विभागों को उनका कमरा आवंटित कर दिया है. ग्राउंड फ्लोर से तकनीकी समेत 11 विभागों का होगा संचालन डीसी ऑफिस के ग्राउंड फ्लोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 4:41 AM

चाईबासा : आगामी 22 सितंबर को डीसी ऑफिस ताम्बो स्थित नये भवन में शिफ्ट हो जायेगा. इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. उपायुक्त अरवा राजकमल ने सभी विभागों को उनका कमरा आवंटित कर दिया है.

ग्राउंड फ्लोर से तकनीकी समेत 11 विभागों का होगा संचालन
डीसी ऑफिस के ग्राउंड फ्लोर के दाहिने साइड में कमरा नंबर एक में कार्यपालक दंडाधिकारी चाईबासा, दो में गोपनीय शाखा, तीन में रिकॉर्ड रूम, चार में कार्यपालक दंडाधिकारी चाईबासा, 5 में ट्रेनिंग सेंटर, 6 में झारनेट, वीसी हॉल, 7 में झारनेट, 8 में मुख्यमंत्री जन संवाद, 9 में डीजीएस एंड यूआइडी, 10 में इलेक्शन ऑफिसर ऑफिस तथा कमरा नंबर 11 में चुनाव शाखा का संचालन होगा.
सेकेंड फ्लोर : दायीं ओर कमरा नंबर दो में होगा डीडीसी का चैंबर
सेकेंड फ्लोर के दायीं ओर कमरा नंबर एक में एनइपी एंड डेवलपमेंट, दो में डीडीसी चेंबर, तीन में डीआरडीए, चार में जनसंपर्क पदाधिकारी, 5 में जलछाजन शाखा, 6 में पंचायती राज शाखा, 7 में डीपीआरओ चेंबर कार्यालय का संचालन होगा.
सेकेंड फ्लोर : बायीं ओर सात व सामने के कमरों में आठ विभागों का संचालन : सेकेंड फ्लोर के बायीं ओर कमरा नंबर 1 में डीएसओ चेंबर, दो में सप्लाई सेक्शन, 3 में एक्साइज, चार में आइओ सेक्शन, 5 में इइ आरइओ सेक्शन, 6 में जिला योजना पदाधिकारी, 7 में योजना सेक्शन तथा सामने वाले कमरा नंबर एक में डायरेक्टर एनइपी, दो में भूमि संरक्षण, तीन में कृषि विभाग, चार में पशुपालन, मत्स्य, आत्मा, 5 में गोपनीय शाखा, 6 में डायरेक्टर डीआरडीए, 7 में सांख्यिकी तथा कमरा नंबर आठ में गोपनीय शाखा का संचालन होगा.
थर्ड फ्लोर पर कमरा नंबर पांच में चलेगा खनन विभाग : थर्ड फ्लोर पर कमरा नंबर दायीं ओर कमरा नंबर एक में इइ पीएचइडी, दो में पीएचइडी सेक्शन, 3 में माइनिंग सेक्शन, 4 में खनन पदाधिकारी चेंबर, 5 खनन विभाग, जीएम डीआइसी,, 7 में जीएम डीआइसी ऑफिस तथा कमरा नंबर आठ में सिंगल विंडो सिस्टम का संचालन होगा.
थर्ड फ्लोर पर बायीं ओर होगा डीइओ व डीएसइ कार्यालय का संचालन
थर्ड फ्लोर पर बायीं ओर कमरा नंबर एक में पर्यटन व खेल विभाग, दो में नेशनल सेविंग, 3 में जिला शिक्षा कार्यालय, 4 में लेबर ऑफिस, 5 में डीइओ चेंबर, छह में डीएसइ चेंबर तथा सात में डीएसइ सेक्शन का संचालन होगा.
थर्ड फ्लोर के सामने वाले कमरों से होगा छह विभागों का संचालन : थर्ड फ्लोर कमरा नंबर एक में इइ भवन, भवन सेक्शन, एसडीओ भवन, चार में नियोजन पदाधिकारी, 5 में रोड सेक्शन तथा छह में इइ रोड कार्यालय का संचालन होगा.
ग्राउंड फ्लोर : बायीं तरफ कल्याण व चाईबासा डीएसपी का कार्यालय
ग्राउंड फ्लोर में बायीं ओर कमरा नंबर एक में इलेक्ट्रिकल रूम, 2 में कल्याण ऑफिस, 3 में डीडब्ल्यूओ चेंबर, चार में आइटीडीए प्रोजेक्ट डायरेक्टर, 5 में गोपनीय शाखा, 6 में असिस्टेंट डायरेक्टर सोशल सिक्योरिटी, 7 में सोशल सिक्योरिटी ऑफिस, 8 में डीएसडब्लयूओ ऑफिस, 9 में डीएसडब्ल्यूओ चेंबर, 10 में कंट्रोल रूम तथा कमरा नंबर 11 में डीएसपी हेड क्वार्टर का कार्यालय होगा.
ग्राउंड फ्लोर पर ट्रेजरी ऑफिस व एडीसी चैंबर
ग्राउंड फ्लोर पर कमरा नंबर एक में एडीसी चैंबर, राजस्व शाखा, 3 में डीपीएमयू्र चार व पांच में ट्रेजरी ऑफिस, 6 में ट्रेजरी ऑफिसर चेंबर, 7 में भू-अर्जन शाखा तथा कमरा नंबर आठ में डीएलओ चैंबर होगा.
फर्स्ट फ्लोर : दायीं ओर कमरा नंबर 9 में होगा डीसी का चैंबर
फर्स्ट फ्लोर पर दाहिनी ओर कमरा नंबर एक में डीसी से मिलने वालों के लिए वेटिंग हॉल, 2 में डीसी मीटिंग हॉल, 3 में पेंट्री रूम, 4 में प्रशिक्षु आइएएस चेंबर, 5 में इस्टैब्लीशमेंट जेनरल एंड लीगल सेक्शन, 6 में डीसी कोर्ट रूम, 7 में स्पेशल वेटिंग रूम फॉर डीसी, 8 में डायनिंग स्पेस फॉर डीसी, नौ में डीसी चेंबर, पीए व ओएसडी रूम तथा कमरा नंबर 11 में कांफ्रेंस हॉल का संचालन होगा.
फर्स्ट फ्लोर पर कमरा नंबर 1 से 11 तक होगा पुलिस विभाग का संचालन
फर्स्ट फ्लोर पर कमरा नंबर एक से 11 तक में पुलिस विभाग का संचालन होगा. सभी 11 कमरों से अलग-अलग शाखाएं संचालित होगी.
फर्स्ट फ्लोर : डीटीओ व एनडीसी कार्यालय का होगा संचालन
फर्स्ट फ्लोर के ठीक सामने वाले कमरा नंबर एक में एनडीसी रूम, 2 में नजारत शाखा, 3 में वार रूम, 4 में गोपनीय शाखा, 5 में डीटीओ चेंबर, 6 में डीटीओ ऑफिस, 7 में एडीसी कोर्ट, 8 में एनआइसी सेक्शन, 9 में डीआइओ व नेटवर्क इंजीनियर, 10 में एनआइसी वीसी रूम का संचालन होगा.

Next Article

Exit mobile version