दूसरे कॉलेज के छात्र ने को-ऑपरेटिव के प्राचार्य के खिलाफ की शिकायत

विवि की टीम ने को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज व को-ऑपरेटिव कॉलेज का किया निरीक्षण चाईबासा : राजभवन में विद्यार्थियों की शिकायत के बाद बुधवार को कोल्हान विवि से को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर व लॉ कॉलेज जमशेदपुर टीम पहुंची. सरकार के निर्देश पर टीम ने उक्त कॉलेज का निरीक्षण किया. डीएसडल्ब्यू प्रो एके उपाध्याय व प्रॉक्टर डॉ एके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 4:42 AM

विवि की टीम ने को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज व को-ऑपरेटिव कॉलेज का किया निरीक्षण

चाईबासा : राजभवन में विद्यार्थियों की शिकायत के बाद बुधवार को कोल्हान विवि से को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर व लॉ कॉलेज जमशेदपुर टीम पहुंची. सरकार के निर्देश पर टीम ने उक्त कॉलेज का निरीक्षण किया. डीएसडल्ब्यू प्रो एके उपाध्याय व प्रॉक्टर डॉ एके झा के नेतृत्व में टीम कॉलेज पहुंची. इस दौरान टीम ने कॉलेज का मुआयना किया. किस कमरे में कौन कक्षा चल रही है, इसकी जांच की. बुनियादी सुविधाओं की भी जानकारी टीम ने लिया.
को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ भेदभाव करने की एक विद्यार्थी ने राजभवन से शिकायत की थी, जिसकी जांच कोल्हान विवि की टीम ने की. जांच में पाया गया कि यह शिकायत को-ऑपरेटिव कॉलेज के विद्यार्थी ने नहीं, बल्कि अन्य किसी कॉलेज के विद्यार्थी ने की है.
हालांकि टीम ने शिकायत पर जांच रिपोर्ट तैयार करने की बात कही. लॉ कॉलेज जमशेदपुर के विद्यार्थियों ने कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने की मांग रखी. इसके अलावा शिक्षकों की भारी समस्या का समाधान करने पर जोर देने का आग्रह किया. टीम ने उच्च अधिकारियों तक संदेश पहुंचाने की बात कही. मौके पर डॉ संजीव आनंद आदि उपस्थित थे.
टीम रिपोर्ट तैयार कर विवि प्रशासन को सौंपेगी. को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य की शिकायत को भी गंभीरता से लिया गया है. तमाम रिपोर्ट सौंपी जायेगी, जिसे बाद में एचआरडी को भेजा जायेगा.
डॉ एके झा, प्रॉक्टर, कोल्हान विवि

Next Article

Exit mobile version