पेट्रोल-डीजल की चोरी पर सरयू सख्त, बुलायी आपात बैठक

हल्दिया से झारखंड के बीच सक्रिय है मिलावट करने वाला गिरोह जमशेदपुर : पेट्रोलियम कंपनियों के डिपो से पेट्रोल पंपों तक डीजल-पेट्रोल पहुंचाने के दौरान चोरी आैर मिलावट की घटनाआें पर खाद्य और माप-तौल विभाग के मंत्री सरयू राय ने चिंता जतायी है. मंत्री इसे गंभीरता से लेते जांच समितियों की आपात बैठक शुक्रवार (15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 4:45 AM

हल्दिया से झारखंड के बीच सक्रिय है मिलावट करने वाला गिरोह

जमशेदपुर : पेट्रोलियम कंपनियों के डिपो से पेट्रोल पंपों तक डीजल-पेट्रोल पहुंचाने के दौरान चोरी आैर मिलावट की घटनाआें पर खाद्य और माप-तौल विभाग के मंत्री सरयू राय ने चिंता जतायी है. मंत्री इसे गंभीरता से लेते जांच समितियों की आपात बैठक शुक्रवार (15 सितंबर) को 3.30 बजे रांची स्थित अपने कार्यालय में बुलायी है.
पेट्रोल-डीजल की जांच के दौरान परिवहनकर्ताओं के विरोध को देखते हुए आपात बैठक बुलायी गयी है. जांच समितियों में पेट्रोलियम कंपनियों एवं पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि, माप-तौल विभाग के अधिकारी और उपभोक्ताओं के एक-एक प्रतिनिधि को शामिल किया गया है. धनबाद, रांची, देवघर, जमशेदपुर प्रक्षेत्र के चार डिपो से पेट्रोलियम पदार्थों के उठाव और उन्हें पेट्रोल पंप तक पहुंचाने के दौरान हो रही संगठित चोरी के कारण उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना इन समितियों के गठन का उद्देश्य है.
टैंकर में मिला था पानी जांच के लिए भेजा गया
पिछले 7 सितंबर काे स्टेशन राेड संकटा सिंह पेट्राेल पंप में पेट्राेल-डीजल की आपूर्ति करने गये टैंकर (जेएच-05-सी-4269) में 30-35 लीटर पानी मिला था. शंका हाेने पर पंप मालिक ने जांच समिति के सदस्याें काे बुलाया ताे ट्रांसपाेर्टर ने निजी लाेगाें काे बुलाकर वहां विराेध दर्ज कराया. टैंकर में पानी होने की पुष्टि रांची से आयी इंडियन अॉयल की टीम ने भी की है. इसकी रिपाेर्ट मुख्यालय भेजी गयी है. टैंकर काे सत्यापन के लिए रांची नामकुम स्थित इंडियन अॉयल के डिपाे भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version