चक्रधरपुर : रेलवे अस्पताल के पुरुष वार्ड संख्या 14 में भर्ती मरीज रेलकर्मी नोरेन महतो 11 सितंबर की रात अस्पताल से गायब हो गये. जिस पर परिजनों ने रेलवे अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया. साथ ही चक्रधरपुर थाना में गायब होने की सूचना भी दी, हालांकि अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. नोरेन महतो के पुत्र मधु महतो ने कहा कि 11 सितंबर की रात से उनके पिता गायब है. तीन दिनों तक खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला.
अस्पताल प्रशासन से पूछने पर कहा गया कि वह बगैर बताये रेलवे अस्पताल से चले गये है. नोरेन महतो आइओडब्ल्यू (लाइन) कार्यालय में चौकीदार है. 10 सितंबर को कमर दर्द होने पर इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज रेल चिकित्सक डॉ जी सोरेन कर रहे थे. 11 सितंबर को नोरेन से मिलने उनकी पत्नी सुशीला देवी व उनके पुत्र शिकंदर महतो आये थे. 12 सितंबर की सुबह छोटा पुत्र मधु महतो मिलने आया, लेकिन बेड खाली पाकर जब नर्सो से पूछताछ की, तो पता चला कि उनके पिता देर रात से गायब है. श्री महतो मनोहरपुर के घाघरा निवासी है. उनके तीन पुत्र व एक पुत्री है.

