चाईबासा : उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा है कि जिले में करीब 10 हजार बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. जिले से कुपोषण खत्म करने के लिए प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की है. बच्चों को ठीक करने के लिए प्लान बनाया जा रहा है. इसके लिए मंझारी और टोंटो में डीएमएफटी फंड से अतिरिक्त कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) खोला जा रहा है.
इसकी स्वीकृति के लिए सरकार को पत्र भेजा गया है. उपायुक्त ने कहा कि सरकार की ओर से सीएचसी में एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन खरीदारी का आदेश आ गया है. जैम के माध्यम से इन उपकरणों की खरीदारी की जायेगी. वहीं मेडिकल वेस्टेज (उपयोग हुआ इंजेक्शन, दवा या अन्य मेडिकल कचरा) के लिए सीएचसी में वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम लगाया जायेगा.

