चंपुआ: दंपती को कुचल ट्रक खेत में पलटा, पत्नी की मौत
बड़बिल : चंपुआ थानांतर्गत तोड़ूवा बहाल के पास एनएच-215 पर तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दंपती को कुचल दिया. घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं पति सड़क किनारे से दूर खेत में जा गिरा. उसे चोट आयी है. घटना गुरुवार शाम 5.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार […]
बड़बिल : चंपुआ थानांतर्गत तोड़ूवा बहाल के पास एनएच-215 पर तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दंपती को कुचल दिया. घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं पति सड़क किनारे से दूर खेत में जा गिरा. उसे चोट आयी है. घटना गुरुवार शाम 5.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार तोड़ूवा बहाल गांव की सुभा मांझी (50) और पति डॉक्टर मांझी खेत से घास काट कर एनएच किनारे साइकिल पर लाद रहे थे. इसी दौरान रिमिडी की तरफ से जोड़ा जा रहे ट्रक (ओडी 23 डी 7515) ने अपनी चपेट में ले लिया.
घटना के बाद ट्रक सड़क की दूसरी तरफ पेड़ से टकरा कर पलट गया. घटना में डॉक्टर को चोट आयी है. सड़क से गुजर रहे रसानंद बहेरा ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों ने एनएच जाम किया, ट्रक खलासी को पीटा :घटना के बाद मुआवजा की मांग पर ग्रामीणों ने एनएच जाम कर दिया. खबर लिखे जाने तक एनएच जाम था. वहीं पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक के खलासी की पिटाई कर दी. खलासी पकड़ा गया. वह नशे में धुत था.