हुड़दंग करने वालों को करें चिह्नित

मनोेहरपुर . त्योहारों को लेकर चिरिया ओपी में शांति समिति की बैठक मनोहरपुर : दुर्गा पूजा और मुहर्रम को शांति पूर्वक मनाने के लिए चिड़िया थाना प्रभारी ललितेश्वेर चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक थाना परिसर में हुई. बैठक में असामाजिक तत्वों द्वारा हुडदंग मचाने पर चिह्नित कर अंकुश लगाने पर सहमति मनी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 4:11 AM

मनोेहरपुर . त्योहारों को लेकर चिरिया ओपी में शांति समिति की बैठक

मनोहरपुर : दुर्गा पूजा और मुहर्रम को शांति पूर्वक मनाने के लिए चिड़िया थाना प्रभारी ललितेश्वेर चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक थाना परिसर में हुई. बैठक में असामाजिक तत्वों द्वारा हुडदंग मचाने पर चिह्नित कर अंकुश लगाने पर सहमति मनी. थाना प्रभारी ने सुझाव दिया कि साफ सफाई के लिए हर बस्ती का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाये. इसमें बुद्धिजीवी लोग प्रशासन का सहयोग करें, तो सफाई को लेकर ग्रामीणों में निश्चित रूप से जागरुकता आयेगी.
यहां दुर्गा पूजा सेल द्वारा होती है. कभी किसी तरह की अप्रिय घटना हुई घटी. इस परंपरा को कायम रखने की अपील की गयी. मौके पर सेल के माइंस मैनेजर सुमन कुमार, अवधेश सिंह, मजदूर नेता नवल सिंह, चिरिया मुंडा विजय लागुरी, मनोहर झा, सलिल बारला, मोहन लाल चौबे, रामप्रवेश यादव, चन्दूलाल व्यास, मंगल हांसदा, सुरेश डागा, संतोष पांडेय, सुनील सोय समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version