आनंदपुर : पाइपलाइन से होगी जलापूर्ति, डीपीआर बना

आनंदपुर : आनंदपुर पंचायत के लगभग 9000 ग्रामीणों के घरों में पाइप लाइन के जरिये जल आपूर्ति की जायेगी. लगभग 17 करोड़ की लागत से ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत कोयल नदी से पूरे आनंदपुर पंचायत में पाइप लाइन द्वारा पानी पहुंचाने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने पहल की है और ड्राफ्ट डीपीआर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 5:45 AM

आनंदपुर : आनंदपुर पंचायत के लगभग 9000 ग्रामीणों के घरों में पाइप लाइन के जरिये जल आपूर्ति की जायेगी. लगभग 17 करोड़ की लागत से ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत कोयल नदी से पूरे आनंदपुर पंचायत में पाइप लाइन द्वारा पानी पहुंचाने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने पहल की है और ड्राफ्ट डीपीआर बना कर अनुमंडल भेज दिया गया है. झारखंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंसलटेंट के सर्वेयर फुलिंद्र महतो ने बताया कि पूरे पंचायत के 65 किमी एरिया में पाइप लाइन बिछायी जायेगी.

जलापूर्ति के लिए तीन पानी टंकी आनंदपुर ( 170000 लीटर), समीज (80000 लीटर) एवं बुरुइचिंडा (110000 लीटर) में बनाये जायेंगे. कोयल नदी किनारे जलशोधन संस्थान लगाया जायेगा. जिसकी क्षमता 1.5 एमएलडी रहेगी.

आनंदपुर क्षेत्र में पानी की समस्या थी. पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति होने से पूरा पंचायत लाभांवित होगा. ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत कोयल नदी किनारे जलशोधन संस्थान, आनंदपुर, समीज एवं बुरुइचिंडा में पानी टंकी बनाने के लिए चयनित जगहों का ग्रामसभा कर जगह का एनओसी ले लिया गया है.
मुनिलाल सुरीन, मुखिया, आनंदपुरपंचायत
ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत आनंदपुर पंचायत में पाइप लाइन से जलापूर्ति के लिए ड्राफ्ट डीपीआर बना कर भेज दिया गया है. इसकी स्वीकृति के बाद आगे का कार्य होगा.
मंगलसिंह बाहंदा, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,आनंदपुर
ऐसे होगी जलापूर्ति
आनंदपुर पानी टंकी से नारायण टोला, मुंडा टोला, आनंदपुर मुख्य बाजार, मथुरापोस, तेतुलडीह, कुड़ना एवं भालुडुंगरी, समीज पानी टंकी से समीज, गुडगांव, बाघचट्टा एवं वनसाई जबकि बुरुइचिंडा पानी टंकी से बुरुइचिंडा, बेडाइचिंडा, चारबंदिया और भालुडुंगरी के कुछ हिस्सों में जलापूर्ति की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version