11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना रोलर चलाये बन रही सड़क, रोकेंगे काम

चक्रधरपुर/बड़ाबांबो : खरसावां प्रखंड अंतर्गत तेलाइडीह-जोरडीहा पंचायत के बीच प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क में ग्रामीणों ने अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि सिंगाडीह पुल से बड़ाबांबो चौक तक आठ किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य नौ माह पूर्व शुरू किया गया था. ग्रामीण पांडु जामुदा, विष्णु जामुदा, जीतु […]

चक्रधरपुर/बड़ाबांबो : खरसावां प्रखंड अंतर्गत तेलाइडीह-जोरडीहा पंचायत के बीच प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क में ग्रामीणों ने अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि सिंगाडीह पुल से बड़ाबांबो चौक तक आठ किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य नौ माह पूर्व शुरू किया गया था.

ग्रामीण पांडु जामुदा, विष्णु जामुदा, जीतु गागराई, डेबिड बांकिरा, त्रिनाथ तांती, मोहनलाल तंती, जीतेन तांती, दीपक तांती, पूर्णचंद्र तांती, सुभाष तांती, बंदना चांती, शांति तांती, गीता तांती, अनीता तांती आदि ने आरोप लगाते हुए बताया कि ठेकेदार द्वारा पहले परत की गिट्टी डालने के बाद रोलर चलाये बगैर ही दूसरे कोट की गिट्टी बिछा दिया जा रहा है. इसकी जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

ऐसा नहीं होने पर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोकने की चेतावनी दी है. इसके अलावा आरोप है कि सड़क निर्माण में लगे मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी दी जा रही है.
20 हजार से अधिक ग्रामीणों को मिलेगा लाभ : सिंगाडीह से बडाबांबो चौक तक सड़क बनने से दो पंचायतों के 20 हजार से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा. सड़क निर्माण होने से सिंगाडीह, जोजोकुडमा, लोसोदीकी, बड़ा सरगीडीह, छोटा सरगीडीह, महादेवबुटा, पिताकालन, तेलागजुडी, बडाबांबो आदि गांवों के ग्रामीणों को आवाजाही करने में सहूलियत होगी.
गुणवत्ता के साथ बने सड़क : मुखिया
तेलाईडीह पंचायत की मुखिया सुनीता गागराई ने कहा कि मानक के विपरीत ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. बगैर रोलर चलाये ही सड़क पर गिट्टी बिछाने का काम किया जा रहा है, जो सड़क के भविष्य पर सवालिया निशान है. सड़क निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने नहीं दी जायेगी. अनियमितता को लेकर उपायुक्त से लिखित शिकायत की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें