पूजा से पूर्व कॉलेज कर्मियों को मिलेगा वेतन
चाईबासा : दुर्गापूजा से पहले कोल्हान विवि सहित विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में सेवारत शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है. विवि प्रशासन के विशेष आग्रह पर पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल के प्रयास से दशहरे का अवकाश घोषित होने से पहले करीब 1000 कर्मचारियों को सीधे राहत मिली है. दरअसल पिछले कुछ […]
चाईबासा : दुर्गापूजा से पहले कोल्हान विवि सहित विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में सेवारत शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है. विवि प्रशासन के विशेष आग्रह पर पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल के प्रयास से दशहरे का अवकाश घोषित होने से पहले करीब 1000 कर्मचारियों को सीधे राहत मिली है.
दरअसल पिछले कुछ माह से विवि के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का भुगतान कोषागार के जरिए किया जा रहा है. राज्य सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेजों के शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन व पेंशन भुगतान के लिए राशि जारी कर दी है. विवि की ओर से कोषागार को अगस्त माह के वेतन भुगतान के लिए विपत्र भेजा गया था. इसे पश्चिमी सिंहभूम के कोषागार ने उपलब्ध राशि की कमी का हवाला देते हुए रोक दिया था. कहा गया था कि अघोषित रूप से मुख्यालय से निर्देश प्राप्त हुआ है कि 20 लाख से अधिक का भुगतान न किय जाए. ऐसे में शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर संकट पैदा हो गया था.