काकुइता मवि में पुस्तकालय प्रबंध समिति गठित

जगन्नाथपुर : मोंगरा पंचायत के काकुइता मध्य विद्यालय में ग्रामसभा अध्यक्ष सह मुंडा गुरुचरण सिंकू की अध्यक्षता में शनिवार को अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समिति व कक्षा 6, 7 व 8 के बच्चों की हुई बैठक में पुस्तकालय प्रबंधन समिति (एलएमसी) का गठन किया गया. एस्पायर संस्था की पहल पर गठित समिति में कक्षा 8 की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2017 6:21 AM

जगन्नाथपुर : मोंगरा पंचायत के काकुइता मध्य विद्यालय में ग्रामसभा अध्यक्ष सह मुंडा गुरुचरण सिंकू की अध्यक्षता में शनिवार को अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समिति व कक्षा 6, 7 व 8 के बच्चों की हुई बैठक में पुस्तकालय प्रबंधन समिति (एलएमसी) का गठन किया गया. एस्पायर संस्था की पहल पर गठित समिति में कक्षा 8 की छात्रा पूनम सिंकू को अध्यक्ष,

कक्षा 7 के गुरुचरण सिंकू को उपाध्यक्ष, प्रधानाध्यापिका नमिता पिंगुवा को सचिव, सहायक शिक्षक मनेश्वर पुरती को सहसचिव तथा सदस्य के रूप में कक्षा 6 के अभिषेक सिंकू, कक्षा 7 के जुटिया सिंकू, कक्षा 6 की सुखमति सिंकू, कक्षा 8 की सीमा हेंब्रम, विधालय प्रबंधन समिति के उपाअध्यक्ष गंगाराम सिंकू, संयोजिका चांदमनी सिंकू, एस्पायर सीएम बिनोद सिंकू को चुना गया.

बैठक में ग्रामसभा सचिव सुरेंद्र सिंकू, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मार्शल सिंकू, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विपिन हेंब्रम, पूर्व मुंडा शुभनाथ सिंकू, शिक्षिका मंजू सिंकू, एस्पायर कार्यकर्ता बी गोप, सिसिलिया सिंकू तथा अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version