पंडित दीनदयाल के बताये मार्ग पर चलें

चक्रधरपुर : भाजपा नगर अध्यक्ष दीपक सिंह की अध्यक्षता में चक्रधरपुर वन विश्रामागार में तथा आरपीएस कॉलेज के सामुदायिक भवन में प्रखंड अध्यक्ष श्रीवंत षाड़ंगी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 101 वीं जयंती मनायी. इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने दीनदयाल जी की जीवनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2017 3:43 AM

चक्रधरपुर : भाजपा नगर अध्यक्ष दीपक सिंह की अध्यक्षता में चक्रधरपुर वन विश्रामागार में तथा आरपीएस कॉलेज के सामुदायिक भवन में प्रखंड अध्यक्ष श्रीवंत षाड़ंगी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 101 वीं जयंती मनायी. इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने दीनदयाल जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज से 101 वर्ष पूर्व उत्तरप्रदेश राज्य के मथुरा जिला के नगला चंद्रभान नामक गांव में इनका जन्म हुआ था.

करीब दो वर्ष की उम्र में पिता और तीन वर्ष की उम्र में माताजी का निधन हो गया था. उसके बाद उनकी पढ़ाई अपने मामा के घर राजस्थान में हुई. शिक्षा प्राप्त करने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य बनने के बाद कम उम्र में यूपी के खीरी में संभाग के प्रचारक के रूप में कार्य करना शुरू किये. पंडित जी ने मानव एकात्मवाद के विचार धारा को आगे बढ़ाने का काम किया. उन्होंने दीनदयाल जी के बताये मार्ग पर चल कर उनके सपनों को साकार करने की बात कही. कार्यक्रम को शेष नारायण लाल,

खिरोद प्रधान, रतन लाल बोदरा, शिव पूजन सिंह आदि ने भी संबोधित किया. जयंती कार्यक्रम के पश्चात अनुमंडल अस्पताल में मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया. मौके पर अश्वनी प्रमाणिक, परविंदर चौहान, राकेश साह, मदन विश्वकर्मा,रंजन भगेरिया, अशोक दास, विजय सिंह, इंद्रलाल विश्वकर्मा, गणेश तांती, कृतिवास, आर सिंहदेव, श्रीकांत माझी, गोविंद तांती, आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version