50 किलो गेहूं की कालाबाजारी करते डीलर को पकड़ा
सोनुवा : सोनुवा के उड़नचौका गांव में मंगलवार सुबह ग्रामीणों राशन की कालाबाजारी करते हुए डीलर जयराम दोंगो व एक दलाल कनेष्टर महतो को पकड़ लिया. सूचना पर मौके पर पहुंचे बीडीओ प्रवेश कुमार साव व थाना प्रभारी रामदयाल मुण्डा को ग्रामीणों करीब 50 किलो गेंहू के साथ साथ डीलर जयराम दोंगो एवं एक दलाल […]
सोनुवा : सोनुवा के उड़नचौका गांव में मंगलवार सुबह ग्रामीणों राशन की कालाबाजारी करते हुए डीलर जयराम दोंगो व एक दलाल कनेष्टर महतो को पकड़ लिया. सूचना पर मौके पर पहुंचे बीडीओ प्रवेश कुमार साव व थाना प्रभारी रामदयाल मुण्डा को ग्रामीणों करीब 50 किलो गेंहू के साथ साथ डीलर जयराम दोंगो एवं एक दलाल कनेष्टर महतो को उनके हवाले कर दिया. बीडीओ से कहा कि राशन डीलर जयराम पर कई दिनों से कम राशन देने की शिकायत मिल रही थी. इसके अलावा कार्ड में दो माह का राशन एंट्री कर एक माह का राशन देता था. कोई लाभुक कम राशन देने की शिकायत करता था, तो उसे राशन नहीं देने की धमकी देता था.
ग्रामीण ने बताया कि उन्होंने राशन डीलर को इससे पूर्व कई बार राशन की कालाबाजारी करते देखा है, उसकी दबंगता से सभी चुप रह जाते थे. मामले को लेकर सोनुवा थाना में ग्रामीणों की शिकायत पर डीलर व दलाल पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मौके पर एमओ कौशल किशोर पांडे के अलावा मुखिया अजीत माझी, पंसस रानी बांदिया समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.