मजदूरी कर जुटाये एक लाख खाता से उड़ाये

पंजाब नेशनल बैंक का मैनेजर बता एटीएम का पिन पूछ पैसे निकाले... चाईबासा : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत कुचूहातु गांव की एक महिला साइबर क्राइम की शिकार हो गयी. महिला की पंजाब नेशनल बैंक, चाईबासा के खाते से अपराधियों ने 99,999 रूपये उड़ा लिये गये. महिला पिंकी होनहागा मजदूरी कर पंजाब नेशनल बैंक में बचत खाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 5:11 AM

पंजाब नेशनल बैंक का मैनेजर बता एटीएम का पिन पूछ पैसे निकाले

चाईबासा : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत कुचूहातु गांव की एक महिला साइबर क्राइम की शिकार हो गयी. महिला की पंजाब नेशनल बैंक, चाईबासा के खाते से अपराधियों ने 99,999 रूपये उड़ा लिये गये. महिला पिंकी होनहागा मजदूरी कर पंजाब नेशनल बैंक में बचत खाता खोलकर पैसे जमा कर रही थी. 12 सितंबर को जब उसके मोबाइल में पैसे निकासी होने का मैसेज आया. इसके बाद वह बैंक गयी और शाखा प्रबंधक से खाते से पैसे निकासी होने की शिकायत की.
पिंकी ने बताया है कि 7 सितंबर को उसके मोबाइल में 7633059231 एवं 7530971962 नंबर से फोन आया. उक्त मोबाइल धारक ने अपने को पंजाब नेशनल बैंक का प्रबंधक बताते हुए कहा कि तुम्हारा पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड लॉक हो गया है. एटीएम कार्ड चालू रखने के लिए पिन नंबर पूछा. उन्होंने उक्त व्यक्ति को एटीएम कार्ड का सही-सही पिन नंबर बता दिया. इसी बीच पिंकी के मोबाइल का बैटरी डिस्चार्ज होने के
कारण मोबाइल बंद हो गया . 12 सितंबर को जब उसने मोबाइल चालू की तो उसके मोबाइल में पैसे निकासी का मैसेज आने लगा तो वह बैंक जाकर शाखा प्रबंधक से पैसे निकासी होने की शिकायत की. इसी बीच उसके खाते में 5000 रूपये वापस आ गया. इसके बाद उसने बाकी पैसा भी वापस खाते में आने का इंतजार किया. लेकिन पैसा नहीं आया. इसके बाद पिंकी ने 25 सितंबर को मोबाइल धारक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है. दर्ज मामले में बताया है कि सात से लेकर नौ सितंबर तक अपराधियों ने उनके खाते से 99,999 रूपये की निकासी कर ली है.