पांच लोगों पर लगा जुर्माना नप ने लिया वापस
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर वार्ड संख्या 21 नागेंद्र नगर में सड़क खोदने के मामले में पांच लोगों पर लगे 2.5 लाख रुपये जुर्माना नगर पर्षद ने वापस ले लिया है. मालूम हो कि नागेंद्र नगर में नप कार्यालय के जेसीबी से एन उदय शंकर के आवास के सामने सड़क को खोदा गया था. इस मामले में […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर वार्ड संख्या 21 नागेंद्र नगर में सड़क खोदने के मामले में पांच लोगों पर लगे 2.5 लाख रुपये जुर्माना नगर पर्षद ने वापस ले लिया है. मालूम हो कि नागेंद्र नगर में नप कार्यालय के जेसीबी से एन उदय शंकर के आवास के सामने सड़क को खोदा गया था. इस मामले में नगर पर्षद ने विजय सिंह सुंबरूई, पीके मोदक, जयदेव साह, अमित चौधरी, रविंद्र नाथ राय पर सड़क व नाली को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. पांच लोगों के पास नगर पर्षद का नोटिस पहुंचने के बाद बुधवार को वार्डवासी एकजुट होकर लगे आरोप को गलत बताये. वार्ड पार्षद रवि बांकिरा ने कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार संग वार्ता कर बताया कि वार्ड में मकान बनाने के दौरान सड़क पर मलबा फेंक कर टीला बना दिया गया था.
मिट्टी का ढेर सड़क के बीचों बीच बनने से आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी. जिस स्थान पर खोदा गया, वहां 65 फीट कच्ची सड़क है. बोर्ड की बैठक में इस सड़क की निर्माण कराने की मांग की गयी है. लोगों की समस्या को देखते हुए सड़क के बीच बने मिट्टी के टीला को जेसीबी से खोदा गया था तथा सड़क को चलने लायक बनाया जा रहा है. कुछ लोगों द्वारा दिग्भ्रमित कर परेशान करने की कोशिश की गयी. घटना स्थल पर जन नायक समिति के अध्यक्ष अनूप दूबे, संरक्षक राजू कसेरा, डिक्का राव समेत अन्य लोग पहुंच कर मामले का पटाक्षेप कराये. वास्तविकता जानने के बाद घटना स्थल पहुंच कर कार्यपालक पदाधिकारी श्री कुमार ने पांच लोगों पर लगे जुर्माना को वापस लिया.