जेके बीएड कॉलेज: बनेगा आदिवासी संग्रहालय
आदिवासियों की संस्कृति व विरासत बचाने की पहलप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही […]
आदिवासियों की संस्कृति व विरासत बचाने की पहल
सिंहभूम लीगल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी व झारखंड सरकार करेगी सहयोग
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय संबद्ध यामिनीकांत बीएड कॉलेज में आदिवासी संग्रहालय का निर्माण होगा. सिंहभूम लीगल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी और झारखंड सरकार के कला विभाग से संग्रहालय का निर्माण होगा. इसमें आदिवासियों के प्राचीन काल के सामान रखे जायेंगे. तमाम ऐसे चित्र व आंदोलनकारी की जीवनी बतायी जायेगी. यहां हजारों साल पहले आदिवासी मूलवासी समाज द्वारा उपयोग किये जाने वाले सामान का संग्रह व पुस्तकें रखी जायेंगी.
दूरदराज आने वाले लोगों के लिये सुविधाएं होंगी. कोल्हान में एकमात्र यामिनीकांत बीएड कॉलेज में आदिवासी संग्रहालय का निर्माण हो रहा है. इसके लिये यामिनी कांत महतो संस्थान ने स्वीकृति दे दी है. गुरुवार को निदेशक यामिनीकांत महतो के साथ विभिन्न आदिवासी संगठनों की बैठक हुई. बीएड कॉलेज में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को उक्त संग्रहालय से जोड़ा जायेगा. आदिवासियों के कलाकृति के बारे में उन्हें बताया जायेगा.