झींकपानी में 1.70 लाख रुपये लूटे

मजदूरी लूट ले गये अपराधी झींकपानी : एसीसी कॉलोनी स्थित क्वार्टर नंबर टीआरटी 167 में दिनदहाड़े तीन लोगों ने हथियारों के जोर पर मेसर्स नरेश कुमार कंपनी के मैनेजर प्रदीप चौधरी से 1.70 हजार रुपये लट लिये. प्रदीप ने झींकपानी थाने में लूट का मामला दर्ज कराया है. पुलिस प्राथमिकी के आधार पर जांच कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 5:52 AM

मजदूरी लूट ले गये अपराधी

झींकपानी : एसीसी कॉलोनी स्थित क्वार्टर नंबर टीआरटी 167 में दिनदहाड़े तीन लोगों ने हथियारों के जोर पर मेसर्स नरेश कुमार कंपनी के मैनेजर प्रदीप चौधरी से 1.70 हजार रुपये लट लिये. प्रदीप ने झींकपानी थाने में लूट का मामला दर्ज कराया है. पुलिस प्राथमिकी के आधार पर जांच कर रही है. शनिवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे प्रदीप जमशेदपुर से झींकपानी स्थित टीआरटी 167 क्वार्टर पहुंचे. मजदूरों को पेमेंट देने के लिए जमशेदपुर कार्यालय से 1.70 लाख रुपये लेकर वह आये थे.

उसके साथ उसका छोटा बेटा आदेश चौधरी भी था. क्वार्टर पहुंचने के करीब 20 मिनट बाद दरवाजे पर दस्तक हुई. आदेश ने दरवाजा खोला ही था कि तीन अज्ञात लोग दरवाजे को धक्का मारते हुए भीतर घुस आये. तीनों ने बाप-बेटे पर पिस्तौल तानी दी और रुपये की मांग की. आनाकानी करने पर जान से मारने की धमकी दी. अपराधियों ने उनसे रुपये एवं मोबाइल छीन लिये और बिना नंबर वाली लाल रंग की पैशन प्लस बाइक से डीएवी स्कूल की ओर भाग गया. उल्लेखनीय है कि मेसर्स नरेश कुमार कंपनी का एसीसी कंपनी में काम चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version