400 घरों में कराया गया गृह प्रवेश

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद कार्यालय परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित किया गया. जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम, नप अध्यक्ष केडी साह, नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने महात्मा गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 3:58 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद कार्यालय परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित किया गया. जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम, नप अध्यक्ष केडी साह, नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने महात्मा गांधी की तसवीर पर माल्यार्पण कर की. इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित हुए 400 घरों में गृह प्रवेश कराया गया.

पूजा अर्चना कर लाभुकों को नये आवास की चाबी, प्रमाण पत्र व पासबुक दी गयी. मौके पर सीटी मैनेजर विपीन विमल टोप्पो, दिनेश जेना, सदानंद होता, लीला प्रसाद, सरोज कसेरा, विनय बर्मन, रवि बांकिरा, अंजू देवी आदि मौजूद थे.
सरकार जनहित में चला रही है कई योजनाएं : गिलुवा : समारोह में सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जनहित में कई योजना चला रही है. सरकार हर वर्ग के लोगों को लाभ दे रही है.

Next Article

Exit mobile version