220 घरों में हुआ गृह प्रवेश चाईबासा नप के 19 वार्डों में हुआ कार्यक्रम
चाईबासा. नगर परिषद के 19 वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार 220 घरों में सोमवार को गृह प्रवेश कार्यक्रम हुआ. सबसे पहले नीमडीह में नगर परिषद अध्यक्ष नीला नाग ने रेशमा देवी के आवास का फीता काटकर उद्घाटन किया. लाभुक को गृह प्रवेश कराया गया. नगर पर्षद उपाध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर ने टुंगरी स्थित […]
चाईबासा. नगर परिषद के 19 वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार 220 घरों में सोमवार को गृह प्रवेश कार्यक्रम हुआ. सबसे पहले नीमडीह में नगर परिषद अध्यक्ष नीला नाग ने रेशमा देवी के आवास का फीता काटकर उद्घाटन किया. लाभुक को गृह प्रवेश कराया गया. नगर पर्षद उपाध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर ने टुंगरी स्थित सुरेशा सिंह के आवास का उद्घाटन कर लाभुक को गृह प्रवेश कराया. विभिन्न वार्डों में वार्ड सदस्यों ने आवासों में लाभुकों को गृह प्रवेश कराया. सबसे अधिक मेरी टोला में 30 लाभुकों का गृह प्रवेश हुआ. प्रत्येक वार्ड में न्यूनतम 5 घर से अधिक आवासों में गृह प्रवेश कराया गया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण, सिटी मैनेजर लुकेश समेत नगर पर्षद के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.