पुरुष में रेगाडीह, महिला में चाईबासा बने विजेता

खूंटपानी के भोया में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बडाबांबो : खूंटपानी के भोया में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता (पुरुष व महिला वर्ग) का आयोजन किया गया. पुरुष वर्ग में रिमिल स्पोर्ट्स चाईबासा को 2-0 से हरा कर ब्लू डायमंड रेगाडीह विजेता बना. वहीं, महिला वर्ग के फाइनल मैच में आर्यन ब्रदर्स चाईबासा ने जानुमबेड़ा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 5:14 AM

खूंटपानी के भोया में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

बडाबांबो : खूंटपानी के भोया में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता (पुरुष व महिला वर्ग) का आयोजन किया गया. पुरुष वर्ग में रिमिल स्पोर्ट्स चाईबासा को 2-0 से हरा कर ब्लू डायमंड रेगाडीह विजेता बना. वहीं, महिला वर्ग के फाइनल मैच में आर्यन ब्रदर्स चाईबासा ने जानुमबेड़ा को पैनाल्टी के जरिये 5-4 से हरा कर विजेता बना. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने विजेता व उप विजेता टीम को भी शिल्ड के साथ नगदी राशि देकर पुरस्कृत किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
फुटबॉल प्रतियोगिता के पश्चात रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन हुआ. सांस्कृतिक कार्यक्रम के ग्रुप डांस में डीडीसी ग्रुप रांची को प्रथम व ए रोकर्स टाटा की टीम को विधायक दशरथ गागराई ने द्वितीय पुरस्कार स्वरूप कप व नगदी राशि देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर बामाचरण ईचागुटु, सदानंद ईचागुटु, दिनेश जोंको, सीनु राम ईचागुटू, मनोज कुमार, नागेन्द्र कुमार दास, साधुचरण ईचागुटू , रोशन ईचागुटू, मोहन सिंह जोंको समेत काफी संख्या मे खेल प्रेमी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version