30 सदस्यीय दस्ते के साथ गुवा जंगल पहुंचे नक्सली नेता अनमोल

किरीबुरूः : भाकपा माओवादी के पूर्व झारखंड रीजनल कमेटी के प्रवक्ता सह वरिष्ठ माओवादी नेता अनमोल दा उर्फ समरजी उर्फ लालचंद हेम्ब्रम के अपने तीस सदस्यीय दस्ते के साथ सारंडा एवं कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र (गुआ थाना क्षेत्र) के जंगल में पहुंचने की सूत्रों से खबर मिल रही है. हालांकि इसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 5:17 AM

किरीबुरूः : भाकपा माओवादी के पूर्व झारखंड रीजनल कमेटी के प्रवक्ता सह वरिष्ठ माओवादी नेता अनमोल दा उर्फ समरजी उर्फ लालचंद हेम्ब्रम के अपने तीस सदस्यीय दस्ते के साथ सारंडा एवं कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र (गुआ थाना क्षेत्र) के जंगल में पहुंचने की सूत्रों से खबर मिल रही है. हालांकि इसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.

लेकिन विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पांच दिनों पूर्व समरजी झारखण्ड-ओड़िशा सीमा पर स्थित तोपाडीह गांव के जंगल में लगभग 30 लोगों के साथ थे. जो 28 सितम्बर को झारखंड सीमा में प्रवेश करते हुए सारंडा होते गुवा थाना क्षेत्र के जंगलों में प्रवेश कर गये हैं. ज्ञात हो कि पिछले कुछ महीनों से झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ 25 लाख का इनामी नक्सली संदीप दा के खिलाफ सारंडा,

कोल्हान व पोड़ाहाट के जंगलों में निरंतर ऑपरेशन चलाकर संगठन की नींव हिलाने में लगी थी. बुरूराईका समेत अन्य स्थानों पर मुठभेड़ व भारी संख्या में हथियार भी बरामद किये गये थे. अनमोल उर्फ समर जी संभवत यहां अपने साथियों को मदद एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने अथवा विशेष उद्देश्य से यहां पहुंचने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version