21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिग्नल व टेलीकॉम कम्युनिकेशन की जांच

मनोहरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बनने वाले थर्ड लाइन के दूसरे चरण का कार्य किया जा रहा है. बुधवार को रेलवे अधिकारियों की टीम ने मनोहरपुर से जराइकेला के बीच बनने वाले थर्ड लाइन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. डिप्टी चीफ इंजीनियर सीएसटी (कंस्ट्रक्शन) मकसूद इलाही, एइइ (इलेक्ट्रिकल्स) राउरकेला श्री एक्का व टीम […]

मनोहरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बनने वाले थर्ड लाइन के दूसरे चरण का कार्य किया जा रहा है. बुधवार को रेलवे अधिकारियों की टीम ने मनोहरपुर से जराइकेला के बीच बनने वाले थर्ड लाइन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. डिप्टी चीफ इंजीनियर सीएसटी (कंस्ट्रक्शन) मकसूद इलाही, एइइ (इलेक्ट्रिकल्स) राउरकेला श्री एक्का व टीम ने ट्रैक का निरीक्षण किया. इस दौरान लाइन बिछाने के दौरान लगाये जाने वाले सिग्नल, टेलिकॉम कम्यूनिकेशन आदि विषयों पर तकनीकी जांच की गयी.

पुराने सिग्नल, बाॅक्स एवं प्वाइंट को भी लाइन बिछाने के बाद व्यवस्थित करने तथा सुधार करने पर भी विमर्श किया गया. मौके पर उपस्थित थर्ड लाइन के संवेदक व स्थानीय विभागीय अधिकारी को कई दिशा निर्देश भी दिये गये. मौके पर मनोहरपुर के सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग के नरेंद्र सिंह सिसोदिया समेत रेलवे के विभागीय कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें